वीवो कंपनी का एक और स्मार्टफोन लॉन्च मात्र 23,999 रुपए में

वीवो कंपनी की तरफ से एक लाजवाब 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है वह भी एक अच्छे बजट और बेहतरीन क्वालिटीज के साथ यह स्मार्टफोन की मार्केट में देखने को बहुत जल्दी मिलने की उम्मीद है और सुनने में आ रहा है vivo कंपनी का अब तक के बेस्ट स्मार्टफोन भी हो सकता है इस प्राइस रेंज की सीरीज के अंदर आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अधिकतम देखा गया है vivo कंपनी के स्मार्टफोंस कैमरे क्वालिटी और बैटरी के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और लगातार होते भी जा रहे हैं ठीक इन्हीं सब चीजों को देखते हुए भी इस स्मार्टफोन के अंदर यह स्मार्टफोन सेल्फी के मामले में 32mp के साथ आएगा और उसमें बैटरी 5000 MAH की हो सकती है यही अगर नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 5G की स्पीड चलने वाला एक बेस्ट स्मार्टफोन होगा तो आप सभी इंटरनेट काफी ज्यादा आनंद ले पाएंगे यह डिवाइस के अंदर सबसे महत्वपूर्ण बात चीनी कंपनी का  यह स्मार्टफोन मार्केट के अंदर Vivo y300 के नाम से पेश किया जाएगा।

चलिए अब जानते हैं मोबाइल के अलौकिक और नवीन फीचर्स के बारे में।

no.1 Vivo y300 डिस्पले क्वालिटी

वीवो y300 प्लस 5G के अंदर काफी अच्छी जो लाजवाब डिस्प्ले दी जाएगी साइज और क्वालिटी के मामले में अति उत्तम प्रदर्शन होगा क्योंकि इसमें 6.78 का काफी बड़ा एक कार्ड AMOLED  डिस्प्ले दिया जाएगा और यह डिस्प्ले पिक्चर क्वालिटी एंड वीडियो वाचिंग में काफी अच्छा हाई पावर वर्क करेगा इसका विशेष कारण इसका रिफ्रेश रेट है क्योंकि इसमें 120HZ हाई पावर रिफ्रेश रेट दिया जाएगा और इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस भी काफी ज्यादा हाई होगी क्योंकि इसके स्क्रीन पर 1300nits की पिक ब्राइटनेस nits  दी जाएगी लगभग इस डिस्प्ले के अंदर सभी प्रकार के स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया गया है।

no.2 Vivo y300 कैमरा क्वालिटी

आप सभी को एक बात बहुत अच्छे से पता होगी कि और उन लोगों को और ज्यादा अच्छे से पता होगा जो vivo कंपनी के यूजर्स हैं और वह बात है कि यह कंपनी के सारे डिवाइस कैमरे फीचर्स में काफी ज्यादा अच्छे होते हैं और इसका मुख्य कारण है इन सभी कंपनी के स्मार्टफोंस में एक से एक लाजवाब शानदार क्वालिटी वाले लेंस का प्रयोग किया जाता है इन कैमरे के अंदर ताकि फोटोशूट और वीडियो शूटिंग के समय अच्छा प्रदर्शन दे सके एचडीआर प्लस डीएसएलआर के साथ

तो vivo कंपनी के इस स्मार्टफोन के अंदर भी अच्छे मेगापिक्सल्स और बेहतरीन क्वालिटी के साथ कैमरे दिए गए हैं यह डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है और इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ आएगा और  यदि स्मार्टफोन के सेकेंडरी कैमरा के बारे में बताएं तो तो वह उसमें 2 mp के साथ दिया जा रहा है सेल्फ लेने के लिए इसमें 32 MP का शानदार कैमरा क्वालिटी वाला कैमरा भी उपलब्ध है तो देखा जाए तो कैमरे के लिए भी काफी अच्छी उत्तम व्यवस्था  स्मार्टफोंस में कराई गई है।

no.3 Vivo y300 बैटरी परफॉर्मेंस

अब हम स्मार्टफोन की वह अंग की बात करेंगे जिसके बिना मोबाइल को ऑपरेट ही नहीं किया जा सकता जिस तरह इंसानों को अपनी बॉडी को कंप्लीट चार्ज करने के लिए भोजन की जरूरत होती है ठीक उसी तरह स्मार्टफोंस का भोजन इसकी बैटरी है बिना बैटरी के स्मार्टफोन को एनर्जी नहीं मिलती और उसके बिना यह वर्क भी नहीं कर सकता तो मोबाइल को कॉफी अच्छे रूप से वर्क करने के लिए एक लंबे समय तक काफी ज्यादा एक अच्छी बैटरी की अधिक आवश्यकता होती है और उसमें एक काफी ज्यादा MAH वाली बैटरी होना चाहिए और बैटरी को चार्ज करने के लिए हाई पावर सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होना अति आवश्यक है तब कहीं जाकर एक बैटरी मोबाइल को एक अच्छा परफॉर्मेंस देने में सक्षम होती है तो इन्हीं सब बातों को ध्यानपूर्वक रखते हुए यह डिवाइस के अंदर एक अच्छी बैटरी और हाई पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है बैटरी एमएच की बात करें तो 5000MAH के साथ 44 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।

no.4 Vivo y300 की स्टोरेज और मेमोरी

यह स्मार्टफोन के अंदर स्टोरेज के मामले में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी हो रही अगर इसकी स्टोरेज को बढ़ाना है तो उसके अंदर एक माइक्रो एसडी कार्ड 1tb का सपोर्ट भी दिया जाएगा जिसकी वजह से आप सभी इसमें  काफी ज्यादा फोटोस और वीडियो को बहुत अच्छे से संग्रहित कर पाएंगे।

no.5 vivo y300 की प्राइस

वीवो कंपनी के यह स्मार्टफोन सेट की प्राइस स्टोरेज और उसके कलर को देखते हुए रखी गई है आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन खरीदने के मामले में लोगों को ब्लैक और ग्रीन कलर में ज्यादा पसंद आ रहे हैं और इस सेट में यह इन कलर्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है तो यह स्मार्टफोन की कीमत केवल मात्र 23,999 रुपए होगी।

निष्कर्ष

आज के हमारे इस नवीन लेख के माध्यम से हमने आपको एक और चीनी कंपनी के फायदे स्मार्टफोन के बारे में बहुत ही विस्तार पूर्वक जानकारी दी है क्योंकि यह स्मार्टफोन बेहतरीन प्रोसेसर और 5G नेटवर्क शानदार कैमरा क्वालिटी और हाई पावर बैटरी के साथ लांच होने जा रहा है हमें आशा है कि आपको यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद आएगा।

FAQ

No.1 no.1 Vivo y300 का प्रोसेसर कैसा है?

Vivo y300 का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन  695 soc paired के साथ एड्रेनो GPU दिया गया है।

no.2 Vivo y300 की प्राइस कितनी है?

इस स्मार्टफोन की स्टार्टिंग कीमत 23,999 रुपए है |

no.3 Vivo y300 की स्टोरेज और मेमोरी कितनी है

यह स्मार्टफोन के अंदर स्टोरेज  में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी ||

no.4 Vivo y300 बैटरी कितने एमएच की है?

Vivo y300 बैटरी 5000MAH के साथ 44 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।

no.5 Vivo y300 कितने कैमरा है?

यह डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया  है 50mp प्राइमरी कैमरा और 2mp सेकेंडरी कैमरा और 32 MP सेल्फी कैमरा

है ||


Leave a comment