Vivo V26 Pro 5G: बाप रे! 6000 mAh की दमदार बैटरी और 200MP का DSLR कैमरा

लगभग हर एक कंपनी अपने-अपने स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर रही हैं और नए वर्ष में ओर भी अच्छे स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं एसे में Vivo कैसे पीछे रह सकता हैं इसलिए भारतीय बाजार में तेजी से तहलका मचाने के लिए, Vivo V26 Pro 5G स्मार्टफोन को जल्दी ही लॉन्च करने वाला हैं जिसके दमदार फीचर्स के बारे में विस्तार से इस लेख में बात करेंगे।

दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले, Vivo हमेशा अपनी कैमरा क्वॉलिटी में आगे तो रहा ही हैं और अब प्रदर्शन को भी बेहतर करने में लगा हुआ हैं तथा इस फ़ोन की मीडियम बजट में आने की संभावना भी बताई जा रही हैं जिससे इसके चाहने और इंतज़ार करने वाले लोग भी बढ़ रहे है।

और इस फोन में आपको AI जैसे नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं जो Android 14 पर आधारित एवं नवीनतम OS का सपोर्ट भी प्रदान किया गया है तथा निर्माण गुणवत्ता में सुधार करते हुए, सुपर मज़बूत फ़्रेम और डिज़ाइन में भी परिवर्तन किए गए हैं।

इसके अलावा बेहद ही हल्का केवल 186.8 ग्राम का वजन और 7MM पतली बाॅडी के साथ, जिससे यह स्मार्टफोन को चलाने का अनुभव अच्छा रहें। अब आप इसके ओर भी फीचर्स को जानने के लिए उत्सुक होंगे इसलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा कर लेते हैं।

Vivo V26 Pro 5G Specification

बात करते हैं परफॉर्मेंस के बारे में तो वीवो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 2 दमदार चिपसेट के साथ आएगा, जिसमे CPU Cortex A78 और GPU Adreno 613 देखने को मिल जाएंगा तथा LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट भी प्रदान किया गया है जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 4.0 गीगाहर्ट्ज होगी साथ ही एनड्रॉयड 14 और लेटेस्ट यूएई का सपोर्ट भी रहेगा।

ProcessorSanpdragon 4 Gen 2
Display6.7 Inch FHD+
Camera200 MP Primary + 50 MP Ultra
Front Camera32 MP
Battery5500 mAh

Vivo V26 Pro 5G Display

इस मोबाइल में 6.9 इंच की FHD+ AMOLED, 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो कि वन बिलियन कलर और एसडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करेगा और स्क्रीन में Gorilla Glass 3 की सुरक्षा प्रदान की गई तथा अंडर डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट रीडर और फेसलॉक का जिसकी मदद से आप स्मार्ट फ़ोन को फुल्ली सिक्योर कर पाएंगे और स्क्रीन में 3200 Nits की ब्राइटनेस देखने को मिल जाती हैं जिससे इसकी अंधेरे और रोशनी में दृश्यता अच्छी होंगी।

Vivo V26 Pro 5G Camera

Vivo V26 Pro के बैकसाइड पे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 200 MP का प्राइमरी कैमरा होगा, इस कैमरे की मदद से आप 4K 60FPS क्वालिटी में वीडिओज़ को रिकॉर्ड कर पाएंगे और 50MP का वाइड, साथ ही 16 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम के साथ टेली फोटो लेंस भी दिया हैं।

यह भी पढ़े:- https://favhindi.com/earning-app-rewardbuddy/

और कैमरा क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए वीवो वि वनप्लस चिपसेट का भी उपयोग देखने को मिल सकता हैं और फ्रंट साइड में ड्यूल LED फ्लैश के साथ, 32 MP का पंचुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से 4K 30FPS क्वालिटी में अल्ट्रा स्टेबल वीडिओज़ को भी आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे।

इसके अलावा Vivo ने कैमरे में AI जैसे नए फीचर्स को भी शामिल किया है जिससे वास्तविक व्यक्ति की फोटो को AI से बनाई गई फोटो में परिवर्तित करने के साथ, AI के द्वारा सही फ़िल्टर का चयन इत्यादि काम किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- Vivo s18 Pro: DSLR कैमरा क्वॉलिटी के साथ, इस दिन आने वाला यह फोन!

Vivo V26 Pro 5G Battery And Storage

अब बात करे स्टोरेज की तो इस स्मार्टफ़ोन में 8 और 12 जीबी रैम विकल्प, जहाँ पर 128 और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे और अगर बैटरी की बात की जाए तो Vivo V26 Pro में आपको 5500 mAh की पॉवरफुल बैटरी लाइफ के साथ आएगा।

जिसे चार्ज करने के लिए 120W का फास्ट चार्जर और टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट भी रहेगा और इसमें नेटवर्क के 13 बैन्डस देखने को मिलेंगे और ये स्मार्ट फ़ोन डुअल सिम स्लॉट को सपोर्ट करेगा। अदर फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर्स, वाइ फाइ 7 और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी रहेगा और ये स्मार्टफोन एक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन होगा।

Vivo V26 Pro 5G Colour

वीवो का V26 Pro आपको विभिन्न कलर में या फिर पांच काफी आकर्षक और अद्भुत कलर में देखने को मिल सकता हैं अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई लेकिन यह वाइट, सिल्वर, ग्लेशियर येलो, डार्क ब्लैक और सिलेटी कलर में उपलब्ध हो सकता हैं और स्मार्टफोन के पिछला हिस्से में शाइनिंग डिज़ाइन तथा ग्लास का उपयोग भी किया हैं।

Vivo V26 Pro 5G Price in India

अभी तक वीवो ने आधिकारिक रूप से V26 Pro की कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी हैं लेकिन टेक विशेषज्ञों ने इसके फीचर्स को देखते हुए, इसकी कीमत का अंदाजा लगाते हुए लगभग 20k से 25k के मध्य कीमत होने की संभावना बताई जा रही है एवं इस फोन की लॉन्चिंग नए वर्ष के जनवरी माह में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है।

अगर सब तरह से देखा जाए तो दमदार होने के साथ, यह स्मार्टफोन फीचर्स से भरा हुआ है। अगर आप कैमरा और शानदार फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेहद ही अच्छा हो सकता है।

Leave a comment