OnePlus 12 Launch Date India: इस दिन आ रहा यह दमदार फोन

यदि आप वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करने का शौक रखते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है। क्योंकि अभी हाल ही में चीन में 5 दिसंबर को OnePlus 12 लांच होने वाला है। और यह फोन आपको भारत में कब देखने को मिलेंगा जिसकी तारीख आप इस लेख में जानने वाले है।

इस बार OnePlus 12 में iphone की तरह, बहुत से नए फिचर्स आपको देखने को मिल जायेंगे तथा विभिन्न कलर में जैसे ब्लैक और ग्रीन एंड व्हाइट इत्यादि में उपलब्ध होगा और यह परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार होने वाला हैं।

और सबसे अच्छी बात मोबाईल को पानी और धूल से नुकसान होने से बचाने के लिए, वनप्लस 12 को IP65 जल और धूल प्रतिरोध और USB 3.2 Gen 1 पोर्ट के साथ लॉन्च करने की पुष्टि की गई है तो अब और भी Details में बात कर लेते हैं कि क्या क्या इस फोन में आपको मिलने वाला हैं।

Oneplus 12 Launch date india

OnePlus 12 Specifications

सबसे पहले वनप्लस 12 की परफार्मेंस से शुरुआत करते हैं तो इस फोन मैं Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है। ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 750 और ऑक्टा कोर (3.3 GHz, सिंगल कोर + 3.2 GHz, पेंटा कोर + 2.3 GHz, ड्यूल कोर) 8 GB रैम के साथ, जिससे बड़े गेम्स का मज़ा बिना किसी रुकावट के ले सकते हैं।

OnePlus 12 Camera

वनप्लस 12 का कैमरा जिसमे सोनी के LTY-808 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ हैं तथा तीन कैमरा सेटअप के साथ 48 MP का wide एंगल प्राइमरी एवं 48 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64 MP का Periscope lens दिया गया है एवं 4K 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं तथा सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया हैं।

OnePlus 12 Display

अब बात कर ले वनप्लस 12 में इस्तेमाल होने वाली डिस्प्ले की जिसमे 6.82 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती हैं जो 1440 x 3168 पिक्सेल्स रेसोलुशन, और 510 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है जिसमे स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं एवं स्क्रीन में gorilla glass 5 की सुरक्षा प्रदान की गई हैं तथा 2600 Nits की ब्राइट डिस्प्ले आपको देखने को मिल जाएगी।

OnePlus 12 Battery And More

इस स्मार्टफोन में 5400 mAh की बैटरी, जिसमे 100 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट है जो इसे लगभग 15 से 20 मिनिट पूरा चार्ज कर देता हैं। ड्यूल सिम एवं 5G नेटवर्क सपोर्ट होने के साथ, 128 GB स्टोरेज क्षमता इस फ़ोन में आती हैं।

यह भी पढ़े:- Redmi Note 13 Pro 5G

OnePlus 12 Launch Date India And Price

जैसा की आपको पता हैं कि OnePlus 12, 5 दिसंबर को चाइना में लॉन्च हो जायेगा और इसे भारत में लॉन्च होने का आतुरता से इंतज़ार किया जा रहा हैं इसलिए इंडिया में नए वर्ष की 26 जनवरी में, इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही हैं तथा इसके बेसिक संस्करण की भारत में कीमत लगभग ₹64,999 हो सकती हैं।

ProcessorSanpdragon 8 Gen 3
Display6.82 Inch OLED
Camera48 Wide + 48 Ultra + 64 Periscope lens
Front Camera32 MP
Battery5400 mAH
Charging100W

Leave a comment