हमारे इंडियन मार्केट में रोज नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं और बहुत सारे हो भी चुके हैं। वह भी शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ जैसे Realme, Redmi आदि कंपनी अपने शानदार फोन को लांच कर रही है और लोग इन कंपनी के फोन को ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं लेकिन जब से Vivo ने टेलीफ़ोटो लेंस को लाकर कैमरा क्वॉलिटी में परिवर्तन किए हैं इससे लोग काफी प्रभावित हुए हैं।
Vivo s18 Pro Specifications
इसी वजह से आजकल लोग Vivo को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं Vivo अपनी DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ एक नया स्मार्टफोन Vivo s18 Pro को 14 दिसंबर में चाइना में लॉन्च कर चुका है और भारत में आपको यह जल्द ही देखने को मिल जाएगा। आईए तो अब बात कर लेते हैं Vivo s18 Pro के specifications और भारत में होने वाली कीमत के बारे मैं
Vivo s18 Pro Display
Vivo के इस स्माटफोन में 2800 Nits की ब्राइटनेस के साथ आपको 6.78 इंच की FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले को प्रदान की गई हैं जिसमे आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट भी मिल जाती हैं तथा पंच-होल डिस्प्ले के साथ बेज़ल-लेस भी दिया हैं कीमत के आधार पर डिस्प्ले बहुत ही अच्छी हैं।
Vivo s18 Pro Processor
इस स्मार्टफोन में परफार्मेंस के लिए उच्चतम क्वालिटी का 5G प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9200 Plus का इस्तेमाल किया गया है जिसमे 1.58 मिलियन+ सुपर हाई रनिंग स्कोर के साथ, CPU Cortex 3 दमदार प्रदर्शन प्रदान किया जिससे आपका गेमिंग अनुभव अच्छा रहें।
और जब आप इस फोन के अंदर गेमिंग प्ले करेंगे High Mode पर भी यह बहुत ही बेस्ट प्ले होगा। क्योंकि यह फोन गेम यूजर्स के लिए बेस्ट होने वाला है। वाकई फोन Performance में बहुत ही तगड़ा होने वाला है।
यह स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज तथा 16GB+ 512GB स्टोरेज में मिल जाएंगा तथा यह तीन कलर जिसमे पिछले हिस्से में फूल डिजाइन प्रदान की गई हैं जिससे यह बहुत ही शानदार दिख रहे हैं।
Vivo s18 Pro Camera Quality
Vivo के इस फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आप जानते हैं कि VIVO शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए ही जाने जाते हैं और ठीक इसी तरह Vivo s18 Pro में भी बहुत ही शानदार कैमरे दिए गए हैं तो यह फोन रियर साइड से ट्रिपल कैमरा के साथ आएगा जिसमे सॉफ्ट लाइट LED रिंग भी प्रदान की गई हैं।
इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा जो OIS के साथ देखने को मिल जाएगा जिससे आप 4k 30FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसमें सोनी का सेंसर IMX ( 920 ) भी दिया गया है तथा सैमसंग JN1 सेंसर के साथ, 50 MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम के साथ टेली फोटो लेंस भी दिया हैं।
सेल्फी के लिए ड्यूल LED के साथ, 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया है जो 4k 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता हैं तथा Vivo यह दावा करती हैं कि इसके द्वारा अंधेरे या रोशनी में खींची गई फ़ोटो में रंग, चमक आदि के बेहतरीन अनुकूलन से DSLR की तरह फोटो स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
इस बार Vivo ने एस s18 सीरीज के कैमरे में वास्तविक व्यक्ति की फोटो को AI से बनाई गई फोटो में परिवर्तित किया जा सकता है मतलब की देखा जाए तो इस फोन के अंदर कैमरा के फीचर्स बहुत ही बढ़िया दिए गए हैं।
यह भी पढ़े:- POCO C65
Vivo s18 Pro Battery
अब बात करें इसPOCO C65 स्माटफोन की बैटरी बैकअप के बारे मे तो इसके अंदर 5000 mAh की अल्ट्रा-थिन ब्लू ओशन बैटरी दी गई है जो की 80 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है यानी कि VIVO का यह फोन बैटरी में भी बहुत अच्छा होने वाला है।
Vivo s18 Pro Price And Release date
आप जानतें है कि यह चाइना में आ चुका हैं और जल्द ही यह फोन 2024 में मार्च महीने के अंत तक, भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता हैं तथा इसकी भारत में होने वाली अनुमानित कीमत लगभग ₹37,999 हो सकती हैं।
Processor | MediaTek Dimensity 9200 Plus |
Display | 6.78 Inch AMOLED FHD+ |
Battery | 5000 mAh |
Camera | 50 MP Primary + 50 MP Ultra + 12 MP Telelense |
Front Camera | 50 MP |