POCO C65: 15 दिसंबर को आ गया, इस कीमत में

अगर आप 5G फ़ोन लेने में रूचि नहीं रखते, आप सोचते हैं कि 4G स्मार्टफोन ही आपके लिया अच्छा हैं तो आ गया Poco c65 यह प्रीमियम लुक के साथ, बहुत ही शानदार फोन है। पुराने 4G फोन्स के मुकाबले यह फोन भी अच्छा है तथा यह 6GB और 8GB रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।

इस फ़ोन के लिए इंतज़ार की घड़ी अब समाप्त हुई और कंपनी ने आधिकारिक रूप से Poco C65 को 15 दिसंबर के दिन, भारत में लॉन्च करने की घोषणा की हैं। बजट किंग कहे जाने वाले इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए यह ऑर्टिकल पूरा पढ़े।

Poco C65 Specification

यह फोन तीन शानदार कलर हल्का नीला और मैट काले में उपलब्ध होगा एवं इस फोन के पिछले हिस्से में कैमरे को वेरिएंट लुक प्रदान किया गया है तथा इसमें MediaTek Helio G85 Octa Core प्रोसेसर का प्रयोग किया गया हैं जिससे इसकी परफॉर्मेंस अच्छी हैं।

Poco C65 Display

इस फोन में आपको 6.74 इंच की HD+ LCD 720×1650 px रेजोल्यूशन की डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाती हैं जिससे यह बहुत ही Smooth Work करती हैं। तथा इसमें 450 Nits की ब्राइटनेस देखने मिलती हैं जिससे स्क्रीन की घर के भीतर दृश्यता बहुत अच्छी हैं साथ ही स्क्रीन में Corning Gorilla Glass की सुरक्षा मिल जाती हैं।

Poco C65 Camera

POCO C65 की कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करे तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे आपको 50MP का मेन कैमरा, जिससे आप 1080P 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और 2 MP का माइक्रो सेंसर कैमरा तथा 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके बजट के हिसाब से आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाएगी।

Poco C65 Battery And Price

आपको पता होगा कि यह पहली Poco की C सिरीज़ हैं और इस C65 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी बैकअप, जिसमे 23 घंटे तक की वीडियो स्ट्रीमिंग हो सकती हैं तथा 18W की फास्ट चार्जिंग भी मिल जाती हैं इसकी भारत में होने वाली अनुमानित कीमत लगभग ₹10,999 हो सकती हैं।

यह भी पढ़े:- Realme C67 5G

और फ्लिपकार्ड पर आपको The Big Deal में Poco C65 देखने को मिल जाएंगा और यदि आप पोको के दीवाने हैं और आपको इस कंपनी के फोन को चलाने का शौक रखते हैं तो सायद यह स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा हो सकता हैं।

Leave a comment